किक्स SUV का सबसे सस्ता डीजल वैरिएंट लॉन्च, अब शुरुआती कीमत 9.89 लाख रुपए

निसान ने भारतीय बाजार में अपनी एसयूवी किक्स का नया और सबसे सस्ता वैरिएंट XE लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.89 लाख रुपए है। कंपनी ने इस वैरिएंट को डीजल इंजन में लॉन्च किया है। ये पुराने मॉडल की तुलना में 1.2 लाख रुपए सस्ता है। कंपनी ने डीजल इंजन वाले दो अन्य वैरिएंट XL और VX को नए फीचर्स के साथ अपडेट भी किया है। 


निसान किक्स डीजल वैरिएंट की नई कीमतें



































वैरिएंटनई कीमतपुरानी कीमत
Kicks XE9.89 लाख-
Kicks XL11.09 लाख10.85 लाख
Kicks XV12.51 लाख12.49 लाख
Kicks XV13.69 लाख13.65 लाख
Kicks XV Pre-14.65 लाख




  • XL और XV वैरियंट के नए फीचर्स


    XL और XV वैरियंट के नए फीचर्स


     



    XL वैरिएंट में व्हीकल डायनैमिक कंट्रोल, 17-इंच अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैम्प्स, रूफ रेल्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन