CBS से लैस महिंद्रा गस्टो 110 और 125 लॉन्च, 50,996 रुपए है शुरुआती कीमत

महिंद्रा ने कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस महिंद्रा गस्टो 110 और 125 सीसी स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए ब्रेकिंग सिस्टम के आने से गस्टो के दोनों वैरिएंट की कीमत में 2300 रुपए से 2800 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। अब महिंद्रा गस्टो 110 DX की कीमत 50,995 रुपए और 110 VX की कीमत 55,660 रुपए हो गई है। जबकि महिंद्रा गस्टो 125 VX की कीमत 58,137 रुपए हो गई है जो नॉन-सीबीएस मॉडल से 2,367 रुपए महंगा हो गया है। हालांकि ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा स्कूटर में किसी भी तरह का कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है।


इंजन में नहीं मिलेगा कोई बदलाव
गस्टो 110 में पहले की तरह ही 109 सीसी का इंजन है जो 7500 आरपीएम पर 8.1पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 9एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। गस्टो 125 में 124 सीसी का इंजन है जो 5500 आरपीएम पर 8.7 पीएस का पावर और 9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों वर्जन के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में शॉक अब्जॉर्बर दिए गए  हैं।


भारतीय बाजार में नई महिंद्रा गस्टो 110 का मुकाबला टीवीएस जुपिटर, हीरो स्प्लेंडर प्लस और होंडा एक्टिवा से होगा जबकि गस्टो 125 का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस एनटॉर्क, सुजुकी एक्सेस और अप्रीलिय एसआर 125 से देखने को मिलेगा।