सुजुकी इंडिया ने एक्सेस 125 स्कूटर के स्पेशल एडिशन SE को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 61,788 रुपए है। नई एक्सेस 125 SE में ब्लैक अलॉय व्हील्स, बेज कलर लेदर सीट और क्रोम फिनिश मिरर मिलेंगे। कंपनी ब्लैक, सिल्वर और व्हाइट कलर के अलावा नया मैरून कलर भी उपलब्ध करा रही है। इसमें डीसी सॉकेट (स्टैंडर्ड) और सेंट्रल लॉक भी मिलेगा।
इंजन में कितना है दम
नई सुजुकी एक्सेस 125 एसई में 125 सीसी का इंजन है जो 7000 आरपीएम पर 8.7 पीएस का पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।
इसमें मिलेगा फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन
स्कूटर के फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक मिलेगा और रियर टायर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं इसके अलावा यह स्कूटर सीबीएस (कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) से भी लैस है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं।
एक्टिवा 125 को देगी टक्कर
नई सुजुकी एक्सेस 125 एसई की एक्स शोरूम कीमत 61,788 रुपए है। इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस एनटॉर्क, होंडा ग्राजिया और हीरो डेस्टिनी 125 से देखने को मिलेगा।